सिद्ध पीठ मदानण धाम बालाजी सरकार हरिद्वार ने 1.25 करोड़ ‘राम राम’ लिखने का संकल्प ले चुके हैं. आइए हम सब मिलकर राम नाम लिखित यज्ञ में भाग लेते हैं , अपने सनातन धर्म का समर्थन करते हैं और अयोध्या में रामलला के विराजमान के साथ आनंदित होते हैं . यह अनुष्ठान एक ऐसा समर्पण है जिसमे हर व्यक्ति ‘राम राम ‘ लिख कर अपने अन्तरहित भक्ति का व्यक्त कर सकता है. इस संकल्प को सहायता देने के लिए, हमें इस पवित्र महायज्ञ के महत्व को समझना चाहिए . इस वेबसाइट पर आपको इस अनुष्ठान के प्रति ज्ञान , तथ्यों और प्रेरणा से भरा कंटेंट मिलेगा जिससे आप भी इस पवित्र यात्रा मैं जुड़ सकेंगे राम राम।
जय माता दी
जय बाबा की
प्रभु श्री राम के विराजमान होने में
–
DAYS
–
HOURS
–
MINUTES
–
SECONDS